एसएसपी अजय सिंह

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
व्यवस्था सुधार के तहत कई कई कोतवाली और थानों के प्रभारी बदले हैं, साथ ही दो चौकी प्रभारी भी बदले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने नई जगह जिम्मेदारी सौंपते हुए कानून व्यवस्था लागू कराने के साथ अपराध नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए है।
इन्हें मिले चार्ज और नई जिम्मेदारी
— नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट को थाना कैंट प्रभारी बनाया है।
— एसओजी प्रभारी नगर चंद्रभान सिंह को नगर कोतवाली प्रभारी बनाया है।
— थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा को पुलिस कार्यालय में साईबर सैल प्रभारी बनाया है।
— डालनवाला प्रभारी निरीक्षक राकेश गुंसाई को एसपी कार्यालय में सैल प्रभारी बनाया है।
— एसपी कार्यालय से निरीक्षक मनोज मैनवाल को डालनवाला प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
— ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक शंकर सिं​ह बिष्ट को एसओजी देहात प्रभारी बनाया है।
— देहात प्रभारी एसओजी राजेंद्र सिंह खोलिया को ऋषिकेश प्रभारी बनाया है।
— रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम को एसओजी नगर भेजा है।
— एसएसआई डालनवाला प्रदीप नेगी को रायपुर थानाध्यक्ष बनाया है।
— कालसी थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता को सहसपुर थाना में एसएसआई की जिम्मेदारी दी है।
— एसएसआई रायपुर से गुमान सिंह नेगी को एसएसआई कोतवाली डालनवाला में भेजा है।
— सहसपुर थाना के एसएसआई भुवन चंद पुजारा को कालसी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
— नगर कोतवाली की धारा चौकी के प्रभारी आशीष कुमार को पुलिस कार्यालय प्रभारी फील्ड यूनिट बनाया है।
— विकासनगर कोतवाली की चौकी कुल्हाल के प्रभारी हर्ष अरोड़ा को धारा चौकी प्रभारी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *