उत्तरांचल पीजी कॉलेज हरिद्वार

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तरांचल पीजी कॉलेज हरिद्वार उत्तराखंड में स्नातक विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश समर्थ पोर्टल के आधार पर होंगे। कॉलेज में उच्च मानकों के अनुसार प्रयोगशाला, अच्छी फैकल्टी और समस्त सुविधाएं मौजूद हैं। प्रवेश के दौरान होने वाले पंजीकरण में छात्राओं के लिए निशुल्क सुविधा है।
उत्तरांचल पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। प्रक्रिया करने के दौरान कॉलेज चुनते समय उत्तरांचल पीजी कॉलेज हरिद्वार को प्राथमिकता पर चुने। कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों में अध्ययन कराने के साथ प्रैक्टिकल पर जोर दिया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि संचालित पाठ्यक्रम रोजगार उपलब्ध कराने वाले हैं। पढ़ाई के दौरान स्किल बनाने के लिए मल्टीस्पेशलिस्ट कंपनियों के साथ एमओयू किए हुए हैं। इससे पढ़ाई के दौरान ही रोजगार उपलब्ध हो जाते हैं।

उत्तरांचल पीजी कॉलेज हरिद्वार

कॉलेज के प्रबंधक दीपक प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रम पूरे होने के दौरान रोजगार सेल के माध्यम से कैपस प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है। समय—समय पर मेडिकल साइंस के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां कैपस प्लेसमेंट में शामिल होती हैं।
कॉलेज में संचालित विषयों का ब्यौरा
— बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एमएलटी, बीएससी ओटी, बीएससी रेडियोलॉजी, बीएससी फिजियोथैरेपी, बीए योगा, बी लिब विषय है।
इन विषयों में है बीए
हिंदी, अग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र विषयों में स्नातक है।
बीएससी में विषय
— कैमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, मैथ्स, माइक्रोबायोलॉजी विषयों में है।
बीएससी एमएलटी
— बेचुलर इन साइंस मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी,
बीएससी ओटी
— बेचुलर इन साइंस आॅपरेशन थियेटर टेक्नीशियन
बीएससी रेडियोलॉजी
— बेचुलर इन साइंस मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी
बीएससी फिजियोथैरेपी
— बेचुलर इन साइंस फिजियोथैरेपी
बीए योगा
— बेचुलर इन योगा
बी लिब
— बेचुलर ​इन लाइब्रेरी साइंस

उत्तरांचल पीजी कॉलेज हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *